Install Windows Through Bootable Pendrive


एक बहुत परेशानी का विषय बन जाता है जब आपका सीडी रौम ख़राब हो जाये, और तभी आपको अपने कम्प्यूटर में दोबारा से विन्डोज़  जलने की आवश्यकता हो | खासकर लैपटॉप इस्तमाल करने वालों के लिए तो यह एक गंभीर समस्या है |
इसी गंभीर समस्या का समाधान आपके साथ साँझा कर रहा हु |
अब विन्डोज़  डालिए अपनी PENDRIVE  से |
डाउनलोड कीजिये यह सोफ्टवेयर
WINTOFLASH

जिस दूसरे कम्प्यूटर पर आप यह कार्य कर रहे हैं , उसकी सीडी रोम में XP ya Vista jo bhi anye OS डालना है, उसकी सीडी या डीवीडी डालिए और उसका रास्ता निर्धारित कीजिये |
साथ ही में अपनी PENDRIVE का रास्ता भी निर्धारित करें, और बस स्टार्ट पे क्लिक कर दें, और कार्य को सम्पूर्ण करने दें |

कार्य सम्पूर्ण होने के बाद अपने BIOS setting में जा के USB को पहला बूटिंग डिवाईस सेट करें |
और बस  आपका कार्य समाप्त |
नोट  - OS के मुताबिक Pendrive की साइज़ का ध्यान रखें |
4 GB की PENDRIVE का इस्तमाल अच्छा रहेगा |

RESTORE FIREFOX DEFAULTS


वैसे तो आज कल कोई भी किसी भी सोफ्त्वेअर में खराबी होने पर उसका समाधान निकलना नहीं चाहता |
परेशानी लगी , की चलो भैया दोबारा इंस्टॉल कर डालते हैं |
ऐसी ही परेशानी मुझे भी हुई थी Mozilla Firefox के साथ | पर कहीं से मुझे उसका तोड़ मिल गया, वही आपके साथ साँझा करना चाहता हूँ |
एक ही झटके में Mozilla Firefox को एकदम ताज़ी स्थिति में ले आयें |
१ - सबसे पहले START ---RUN में जाएँ और उसमें "firefox -safe-mode" लिखकर सेफ  मोड में चलायें |










२ - फिर चित्र अनुसार अपने मुताबिक उसे नयी स्थिति में ले आयें |












कार्य सम्पूर्ण बिना कुछ नया इंस्टॉल करे |

अब वाईरस से क्या डरना

पहिले तो आप सभी को यह बताना चाहूँगा कि वाईरस कि परिभाषा क्या है

VIRUS - Vital Information Resource Under Seize
यानि एक ऐसा प्रोग्राम जो महत्वपूर्ण सूचना संसाधन को जब्त कर ले
अपने पिछले चिठे में मैंने आपको इसके एक असर के बारे में बताया था
चलिए अब उन नुकसानो से उभरने का तरीका जान लें जिनसे हम वाकिफ ही नहीं होते
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो अपने आप ही वाईरस के द्वारा किये गए नुकसानों को ठीक कर डालता है
उसके साथ साथ यह सॉफ्टवेयर “गायब फोल्डर ऑप्शंस” और इसके जैसे कई अन्ये नुकसानों को भी ठीक कर डालता है |
इसकी मदद से आप वाईरस के कारनामों को रोक भी सकते हैं , साथ ही साथ उसे हमेशा के लिए खतम भी कर सकते हैं

 
इसका इस्तिमाल करें, और कुछ फर्क नज़र आये तो मुझे ज़रूर बताएं


डाउनलोड करें

Virus Effect Remover 3.2.1.26

वाइरस का खेल

आज कल वाइरस ने तो खेल मचा के रखा हुआ है , कोई भी कंप्यूटर इंटरनेट पे आया  नहीं कि लग गए उसके पीछे |
फिर तरह -२ के नुकसान पहुंचाता है यह वाइरस
अब नुकसान तो कई पहुँचते हैं जिनमें से कई तो हमें पता भी नहीं चलते
और जो हमें पता चलते हैं, उन्हें हम नज़रंदाज़ कर डालते हैं |

उन कई नुकसानों में से एक है आपके टास्क मैनेजर का डिसेबल हो जाना



उसी का उपाए बता रहा हू

बस नीचे दिए गए दो ज़रियों में से कोई एक अपना लीजियेगा

डाउनलोड करें -:

EnableTM.reg

Remove Restrictions Tool

राहुल सिंह राठोड की एक नयी सेवा

मुझे यह बताते हुए बेहत ख़ुशी हो रही है की मेरे प्रिये मित्र राहुल सिंह राठोड़ जिनकी हिंदी ब्लॉग जगत में काफी अछि छवि है उन्होंने दूसरों की मदद करने के लिए एक नए सवाल जवाब हब तो तैयार किया है , जिससे हम दूसरों के सवालों का जवाब देंगे अतेह दूसरों से हम भी बहुत कुछ नया सीखेंगे |
मेरा तो उनके  इस काम में पूरा सहयोग रहेगा हालांकि मैं इस योग्य नहीं हूँ, पर साथ कार्य करने में अलग ही ख़ुशी मिलती है |
आशा है की आप सब भी इसको ज्वाइन करेंगे अतेह हमारा साथ देंगे |
इसके बारे में राहुल जी पहले ही अपने ब्लॉग पर लिख चुके हैं |
ब्लॉग एड्रेस -
हब एड्रेस -    

अपने दस्तावेज़ online सेव करें

अक्सर लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है की वे अपने  ज़रूरी दस्तावेज अपने साथ नहीं रख पाते |
तो अब उन्हें अपने साथ ले कर रखने की कोई आवश्यकता नहीं है |
तो अब लॉगिन करिए http://www.docs.zoho.com/ पे और अपने ज़रूरी दस्तावेजों को online ही सेव रखिये |
और जब चाहें और जहाँ से भी चाहे उनका उपयोग कीजिये |

Linux+ Study Guide

यह बुक Mr. स्य्बेक्स के द्वारा है  जो की Linux+ Advisory Committee के सदस्य हैं |
यह बुक उनके उनके लिए है जो Linux+ के इम्तहान  की तैयारी कर रहे हों

(XKO-001), जो की एक अंतराष्ट्रिये प्रमाणीकरण है CompTIA की तरफ से
डाउनलोड करें
Uploading
Hotfile
Rapidshare

A Practical Guide to Fedora and Red Hat Enterprise Linux, 5th Edition

चलिए थोड़ा FEDORA LINUX के बारे में भी  पढ़ें
यह बुक इस तरह से आयोजित तथा डिज़ाइन की गयी है जिससे आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सीख सकें |
बुक को शुरुआत से एक-2 पन्ना पलट के पड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है, एक बार आप LINUX के प्रति आरामदायक हो गए, तो बस इस बुक को एक संदर्भ के तौर पे इस्तमाल कर सकते हैं
इस बुक में कई अन्य web addresses भी हैं जिससे आप अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं
डाउनलोड करें

RedHat Linux Networking and System Administration [इ-बुक]


Redhat Linux एक आज के सरे Operating Systems में से सबसे प्रख्यात Operating System है

क्योंकी इसे हम काफी अन्ये Hardwares पर भी इस्तमाल कर सकते हैं, साथ ही साथ अपने घर के कंप्यूटर तथा बड़े-२ Domains में भी हम linux को एक बड़े पेड़ कि शाखा था Redhat Linux को उसकी एक टहनी के रूप में कह सकते हैं |
यह किताब आपको इसकी काफी जानकारी प्रदान करेगी |


डाउनलोड करें

जानकारी बनी अभिशाप

अभी यही कुछ पांच महीनो पहले मैंने TVS ज्वाइन करी थी|

यू तो मैं IT के शेत्र का हू , पर मुझे वहां किसी और कार्ये के लिए रखा गया |
सभी सहकर्मियों के साथ अच्छा मेल मिलाप हो गया था , पर नजाने क्यों पिछले कुछ सप्ताह से अगर कभी भी इंटरनेट से सम्बंधित हमारे विरुद्ध कोई भी कार्ये होता है तो सब यही समझते हैं कि मैंने करवाया होगा |
अब अगर मेरे शेत्र से सम्बंधित कोई कार्ये हमारे विरुद्ध हो रहा हो तो उसमे मैं क्या करू
आप ही बताइए कि अगर मुझे किसी चीज़ कि जानकारी है तो क्या वह मेरी गलती है |



यह किताब उन नेटवर्क प्रशासकों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगी जो Windows NT से Linux की ओर रुख कर रहें हैं या फिर अपने नेटवर्क में लिनेक्स टोपोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं
और वेह लोग जो इस शेत्र में नए हैं वेह भी इसकी मदद से काफी कुछ सीख सकते हैं |
डाउनलोड करें
पासवर्ड ----  www.download4ever.com

अपने ब्लॉग का बैकप अपने कम्प्यूटर पर लें

Blogger Backup के  साथ आप अपनी पोस्ट्स को एक फाईल में , एक ब्लॉग को एक फाईल में , या फिर कई सारी पोस्ट्स अलग - अलग  सेव कर सकते हैं |

हो सकता है की अगला संस्करण हमारी फाईल्स को PDF में भी सेव करे |
blogger Backup की मदद से आप नयी पोस्ट्स को , तथा किन्ही दो तरीकों के बीच की पोस्ट्स भी सेव कर सकते हैं |

डाऊनलोड करें

Bloggers Awards (थोड़ी अधिक जानकारी )

 अपना या अपने किसी साथी का या फिर किसी और पसंदीदा ब्लॉग को नामांकित करने के लिए आप एक लॉगिन आईडी बनायें |
मेरी जानकारी के हिसाब से कोई भी इस पर अपना ब्लॉग नमकित करा सकता है |
 
अधिक जानकारी के लिए http://www.bloggerschoiceawards.com  की और रुख करें |
 
मुझे लगता है की वेबसाईट देखने के बाद आपको जादा आसानी हो जाएगी समझने में |


सभी को मेरी और से शुभकामनाएं
 



--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used in over 200 countries
http://mail.ovi.com

ब्लॉगर अवोर्ड्स 2010

 एक विशेष सूचना सभी ब्लॉगर  साथियों के लिए |
लॉगिन करिए  http://bloggerschoiceawards.com पर और अपने ब्लॉग या अपने पसंदीदा ब्लॉग को ब्लॉगर अवोर्ड्स २०१० के लिए नामांकित कराएँ |


सभी साथियों को शुभकामनायें |
 



--------------------------------------------------------------
Ovi Store: Fresh apps and more
http://store.ovi.com/?cid=ovistore-fw-bac-na-acq-na-ovimail-g0-na-4

FORMAT FACTORY FREE DOWNLOAD

एक ऐसा सोफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी प्रकार की फाईल को अपने मन मुताबिक दुसरे फोर्मेट में चंगे कर सकते हैं |

कुछ  विशेषताएं -

All to MP4/3GP/MPG/AVI/WMV/FLV/SWF.

All to MP3//WMA/MMF/AMR/OGG/M4A/WAV.
All to JPG/BMP/PNG/TIF/ICO/....

और कोई अन्य सेट्टिंग करने की जरूरत नहीं है |
अब आप अपनी इमेजिस को किसी भी तरह्ग रखिये , और चाहे किसी भी प्रकार के विडियो को किसी भी तरह के यन्त्र में इस्तिमाल करें |
आउट पुट क्वालिटी ऐसी की नाचने को मन करे |
और एक और बात टाइम की भी अछि बचत होगी

डाऊनलोड  करें

VSO Image Resizer 3.0.1.68 Free download

अज हर कोई अपने पलों को यादगार बनाना चाहता है |
और इसीलिए सब कुछ कैमरे में कैद कर के रखना चाहता है |
पर जब सवाल अत है ढेर साडी फोटो का, तो उन्हें कम जगह में संभल पाना थोड़ा मुश्किल ही जाता है |
इसका हल है VSO Image Resizer जो आपकी ईमेज का साईज कम कर के उसे छोटा कर देगा बिना उसकी कुँलिटी को जयादा नुकसान पहुंचाए |
इसे इस्तमाल करें और अपना अनेभाव हमारे साथ बांटे
डाऊनलोड करें

आपका यूज़र नेम और किस वेबसाईट पे उपलब्ध है

यह तो सभी के साथ समस्या रहती है की जितनी यूज़र आईडी होती हैं, उतना ही याद रखने में परेशानी होती है |
तो क्यों ना एक ही झटके में अपना काम आसन कर लिया जाये |
नीचे लिखी वेबसाईट खोलकर उसमे अपना मनपसंद यूज़र नेम डालें और चेक करें |
बीएस कुछ ही पलों में आपको परिणाम मिल जायेगा |
KNOWEM

अपना IP ADDRESS छुपायें

यह तो आपको पता ही होगा की जब आप इन्टरनेट से जुड़ते हैं तो आपकी पहचान आपके आईपी एड्रेस से ही होती |
यही आईपी एड्रेस कई बार आपके लिए नुकसानदायक साबित होता है |
क्योंकि इसी के द्वारा कुछ लोग आपके इन्टरनेट को इस्तमाल करने लगते हैं,  और आपके कम्प्यूटर में से  चोरी भी कर लेते हैं , जिसे हम हैकिंग कहते हैं |
इससे बचने का एक असं उपाए है | अपने कम्प्यूटर पे इन्स्टाल कीजिये "HIDE MY IP" software |
यह आपके अपने आईपी एड्रेस की जगह कोई और आईपी एड्रेस दिखायेगा जिसकी वजह से कोई भी आपके आईपी एड्रेस की इन्टरनेट पे पहचान नहीं कर पायेगा |
अब बिना खौफ के किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करें |

FREE FULL VERSION DOWNLOAD LINK 

अच्छा लगे तो जरूर बताइयेगा

WEATHER WIDGETS आपके ब्लॉग पर

क्या आप चाहते हैं की आपके ब्लॉग पे तापमान दिखे ?
चलिए यह कुछ साईट्स हैं जो आपको अपने ब्लॉग के लिए  WEATHER WIDGETS प्रदान करेगी |
1 - http://www.accuweather.com/
2 - http://www.weather.weatherbug.com/
3 - http://www.showmyweather.com/

USB Lock AutoProtect 2.5.0 Free Download (Full version)

आप लोग काफी परेशान होते होंगे जब कोई आपके क्पम्प्यूटर में अपनी Pen Drive लगा के आपका पर्सनल डाटा निकाल लेता है | साथ ही में थोड़ा वाईरस भी चोढ़ जाता है,  अब आप इस से बच सकते हैं |  अपने कम्प्यूटर में डालिए  USB Lock AutoProtect और बिना किसी और USB Device को रोके , दूसरी pendrives को अपने सिस्टम में कार्य करने से रोक लें |

डाउनलोड करें

Easy Recovery Professional free Download

एक ऐसा टूल है , जिस से आप अपने खोयी हुई फाइल्स को दुबारा से पा सकते हैं |  इसके द्वारा आप फॉर्मेट की हुई हार्ड डिस्क तथा कर्रुपट हो गए partition या पूरी हार्ड डिस्क का डाटा दोबारा रिकॉवर कर सकते हैं |
साथ ही साथ आप इससे अपनी हार्ड डिस्क पर दैग्नोस्टिक टूल्स भी चला सकते हैं |
DOWNLOAD

अपनी पोस्ट्स को इ-मेल के ज़रिये शेड्यूल कीजिये

 
 कभी-कभी  हम लोगों के पास समय कम होता है, पर अपनी पोस्ट भी वक्त पे करना चाहते हैं |
तो इसके लिए आपके एक बेहतर उपाए चुन सकते हैं |
लोग ऑन कीजिये LETTER ME LATER पे और समय अनुसार अपनी पोस्ट्स पुब्लिश कीजिये |
 

अपने कम्प्यूटर पे होने वाले कार्यों को रिकॉर्ड करें

 i Screen Recorder  एक पावरफुल तथा पूर्ण विशेषताओं वाला स्क्रीन रिकॉर्ड टूल है |  जिसकी मदद से आप आसानी से अपने कम्प्यूटर पर चल रहे  सभी कार्यों को   कैप्चर व् रिकॉर्ड कर सकते हैं |
यहाँ तक की अपने DV और TV tuner card से भी सब कुछ सेव कर सकते हैं |
 
अपने कम्प्यूटर पे होने वाले कार्यों को रिकॉर्ड करें
 

अपनी फाइल्स को सुरक्षित रखिये




सभी परेशान होते होंगे, की आपकी वेह फाइलें जो आप दूसरों से बचा के रखना चाहते हैं,
उनको कोई दूसरा भी बड़ी आसानी से ढून्ढ लेता है |
भले ही आपने उन्हें छुपा क्यों ना रखा हो |
इसका एक बेहतर  इलाज है |
जी हाँ डाउनलोड कीजिये Lock_Folder_XP_3.7.7
डाउनलोड  लिंक  नीचे दिया हुआ है
http://rapidshare.com/files/322048205/Lock_Folder_XP_3.7.7.rar

Call Divert करें बिना दुसरे न. के

 कई बार आप अपने किसी आवश्यक कार्यों में व्यस्थ होते हैं , और नहीं चाहते की कोई आपको किसी भी प्रकार से परेशान करे |
परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनता है आपका मोबाइल , जिसे आप बंद भी नहीं कर सकते |
कॉल divert के बारे में तो सभ ही जानते हैं |
पर जब आपके पास कोई दूसरा न. ना हो तब ...............
इसका इलाज है |
अपने मोबाइल पे यह कोड डालें |
**21*9897#   - activate करने के लिए |
##21# - deactivate करने के लिए |
"9897" की जगह पर अपने न. के शुरू के चार अक्षर दल दें |
 

"ntldr is Missing" ---- इस एरर संदेस को ख़तम करें

अक्सर आपके साथ ऐसा होता है, की आप जब सिस्टम रिस्टार्ट करते हैं, तो
नीचे लिखा संदेस आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर लिखा आता है |

अब इस से आगे जाने में आप असमर्थ होते हैं |

इस से उभरने का तरीका --------

=======================================

सबसे पहले अपनी CD Drive में Xp की bootable CD डालिए |

और उस से बूट कराएँ |

जब सेटअप फाईल्स लोड हो जाएँ , तो "R" दबाएँ |

जादातर हमारी windows location "1" ही होती है |

वहां पे एक लिखिए और एन्टर दबाइए |

फिर आप अपने कम्प्यूटर में दिया गया पासवर्ड डालिए |

========================================

मान लीजिये की आपकी "E" Drive आपकी CD Drive है |

तो अब आप अपनी CD में से "ntldr" और "ntdetect.com" फाईल कॉपी करें |

======================================

कैसे करें | --------------------------

=====

copy e:\i386\ntldr c:\

copy e:\i386\ntdetect.com c:\
======================


अपने कम्प्यूटर पे एक-एक करके ऊपर लिखी कमांड्स दीजिये |

अब अपना कम्प्यूटर रीस्टार्ट लीजिये |

आपका कार्य ख़तम |

एक ही कम्प्यूटर में खोलें अनेकों "Gtalk ID"

अपने डेस्टोप पे एक "Gtalk" का शॉर्टकट बनायें अगर ना हो |

उस शॉर्टकट की "properties" में जाइये |

"target" वाले कौलम में जहाँ पंक्ति ख़तम होती है, वहां जाइये |

वहां एक "space" देकर "-nomutex" लिखिए |

अपने किये परिवर्तन को "save" कीजिये,

और बस आपका काम ख़तम,

अब जितनी चाहे उतनी "Gtalk ID" अपने कम्प्यूटर पे खोलिए |