नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनयें

ब्लॉगर.कॉम , ब्लोग्वानी तथा इंटरनेट का प्रयोग करने वाले सभी लोगों को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें |
आशा करता हूँ की इस वर्ष हिंदी ब्लोग्स के साथ नयी युवा पीड़ी भी जुड़े और अपने विचार हमारे साथ बंटेगी |

एक ही कम्प्यूटर से लोगिन करें अनेकों YAHOO ID

अज कल तो सभी किसी ना किसी प्रकार से इन्टरनेट से जुड़े रहते हैं | और चेट्टिंग एक बहुत ही कॉमन तरीका है,
इनमें से सबसे पुराना तरीका है YAHOO MESSENGER, तो यदि आप एक ही कम्प्यूटर पे अनेक YAHOO ID का उपयोग करना चाहते हैं तो इसका भी उपाए है |
इसका रास्ता नीचे दिया हुआ है |



स्टार्ट में जाइये
Ø रन
ØREGEDIT लिखिए और एंटर कीजिये
* HKEY_CURRENT_USER में जाइये - Ø SOFTWARE ØYAHOO  Ø PAGER Ø TEST

Ø सीधे हाथ पे RIGHT CLICK  कीजिये और नयी DWORD VALUE का चयन कीजिये | और उसे "PLURAL" नाम दीजिये |
उसे DOUBLE CLICK कीजिये और उसकी VALUE १ कर दीजिये |
अब REGITRY को बंद कीजिये और दोबारा चलिए |

दूसरी YAHOO ID   खोलने के लिए दोबारा शोर्टकट का प्रयोग करें |
धन्येवाद|

लोगिन पासवर्ड कैसे तोड़ें

वैसे तो अज कल सभी अपने पासवर्ड इत्यादि याद रख लेते हैं, पर कभी-२ खेल-२ में कोई और भी आपका पासवर्ड बदल देता है, जिसका परिणाम आपको भुगतना पड़ता है
ये कार्य कुछ दुसरे सॉफ्टवेयर के ज़रिये हो सकते हैं


हो सकता है की कुछ लोग इसके बारे में जानते हों
पर लिखना मेरा फ़र्ज़ है
डाउनलोड कीजिये "ERD COMMANDER" इन्टरनेट से, और एक बूटेबल डिस्क में उसे कन्वर्ट करें,
http://www.youtube.com/watch?v=BUnbwsyzupk
अधिक जानकारी के लिए उपाद दिए गए लिंक पे क्लिक करें |
अभी ब्लॉगजगत में नया हु, इसीलिए डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दे पा रहा हु, पर जल्द ही उपलब्ध करओंगा

घर पर आप्पतिजनक वेबसाइट को खुलने से रोकें |

आज कल तो सभी अपने घर पे इन्टरनेट की सुविधा का आनंद ले रहे हैं, पर वही
उन्हें ये डर भी लगता है, की कहीं आपके नन्हे मुन्ने उसपे कुछ आप्पतिजनक
साईट न खोलें, जी हाँ , आप इसे रोक सकते हैं, डाउनलोड कीजिये "k9 web
protection" और अपने मुताबिक किसी भी श्रेणी को ब्लोक कर सकते हैं,
अजी तो अब देर किस बात की है , इन कार्यों में देर नहीं करनी चाहिए |

ऑनलाइन टेलीफोन निर्देशिका

वैसे तो ये मोबाइल का ज़माना है, पर अभी भी लैंडलाइन को घर की पहचान कहा जाता है|
पर परेशानी तो होती है जब आप दुसरे शहर में हों और आपके पास आपके परिजन
का लैंडलाइन न: न हो | तो फिर सब को यह बताना चाहूँगा की आप कही से भी
नीचे दिए गए लिंक को विसिट कर सकते हैं, और जहाँ का चाहे न: पा सकते हैं
|
http://www.bsnl.co.in/onlinedirectory.htm

दूर से अच्छा लगता है , पर पास से ?



ये देकिये बदरपुर (दिल्ली ) में बन रहे फ्लाईओवर का मॉडल , देखने में तो यह एक विशंल आँख की तरह लग रहा है, पर वहां क लोगों की स्थिति इस समय ऐसी हो गयी है की दस मिनट का रास्ता तये करने क लिए १ घंटा पहले निकलना पड़ता , अरे जम जो होता है,
एक तरफ
फ्लाईओवर तो दूसरी तरफ मेट्रो लाइन का कार्य |
अब तो यही आस है की यह कार्य जल्द से जल्द ख़तम हो जाये , ताकि हम भी चैन से सड़क पर चल सकें.
 

डाउनलोड करें गूगल transliteration

लीजिये गूगल की एक और पेशकश, अब Google Transliteration IME आप डाउनलोड
कर सकते हैं अपने कंप्यूटर पे |
कीजिये अपना हिंदी अनुवाद MS WORD पे |
एक और सफलता गूगल की |

अपनी हिंदी को इंग्लिश में लिख कर हिंदी में पायें

क्या आप हिंदी में ब्लोगिंग करने में मुश्किलों का सामना करते है, इसका
एक बोहोत ही अच्छा हल है,
लीजिये, इस गूगल की सेवा का लाभ उठायें |
http://www.google.com/transliterate/

लिनुक्स का आधारभूत संरचना

LINUX कब विकसित किया गया था और किसने इसे विकसित किया था |

केन और Danial ने AT & T लैब में UNIX को विकसित किया
यह "c" भाषा में विकसित की गई थी |
Multiuser पर्यावरण के साथ
और सुरक्षा |
यह 1970 के दशक में upgrade किया गया था |
Linus Torwald ने एक Kernal विकसित किया जिसे LINUX नाम दिया | (GNUGPL)
GNUGPL- Graphic Not Unix General Public License