Install Windows Through Bootable Pendrive


एक बहुत परेशानी का विषय बन जाता है जब आपका सीडी रौम ख़राब हो जाये, और तभी आपको अपने कम्प्यूटर में दोबारा से विन्डोज़  जलने की आवश्यकता हो | खासकर लैपटॉप इस्तमाल करने वालों के लिए तो यह एक गंभीर समस्या है |
इसी गंभीर समस्या का समाधान आपके साथ साँझा कर रहा हु |
अब विन्डोज़  डालिए अपनी PENDRIVE  से |
डाउनलोड कीजिये यह सोफ्टवेयर
WINTOFLASH

जिस दूसरे कम्प्यूटर पर आप यह कार्य कर रहे हैं , उसकी सीडी रोम में XP ya Vista jo bhi anye OS डालना है, उसकी सीडी या डीवीडी डालिए और उसका रास्ता निर्धारित कीजिये |
साथ ही में अपनी PENDRIVE का रास्ता भी निर्धारित करें, और बस स्टार्ट पे क्लिक कर दें, और कार्य को सम्पूर्ण करने दें |

कार्य सम्पूर्ण होने के बाद अपने BIOS setting में जा के USB को पहला बूटिंग डिवाईस सेट करें |
और बस  आपका कार्य समाप्त |
नोट  - OS के मुताबिक Pendrive की साइज़ का ध्यान रखें |
4 GB की PENDRIVE का इस्तमाल अच्छा रहेगा |

RESTORE FIREFOX DEFAULTS


वैसे तो आज कल कोई भी किसी भी सोफ्त्वेअर में खराबी होने पर उसका समाधान निकलना नहीं चाहता |
परेशानी लगी , की चलो भैया दोबारा इंस्टॉल कर डालते हैं |
ऐसी ही परेशानी मुझे भी हुई थी Mozilla Firefox के साथ | पर कहीं से मुझे उसका तोड़ मिल गया, वही आपके साथ साँझा करना चाहता हूँ |
एक ही झटके में Mozilla Firefox को एकदम ताज़ी स्थिति में ले आयें |
१ - सबसे पहले START ---RUN में जाएँ और उसमें "firefox -safe-mode" लिखकर सेफ  मोड में चलायें |










२ - फिर चित्र अनुसार अपने मुताबिक उसे नयी स्थिति में ले आयें |












कार्य सम्पूर्ण बिना कुछ नया इंस्टॉल करे |

अब वाईरस से क्या डरना

पहिले तो आप सभी को यह बताना चाहूँगा कि वाईरस कि परिभाषा क्या है

VIRUS - Vital Information Resource Under Seize
यानि एक ऐसा प्रोग्राम जो महत्वपूर्ण सूचना संसाधन को जब्त कर ले
अपने पिछले चिठे में मैंने आपको इसके एक असर के बारे में बताया था
चलिए अब उन नुकसानो से उभरने का तरीका जान लें जिनसे हम वाकिफ ही नहीं होते
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो अपने आप ही वाईरस के द्वारा किये गए नुकसानों को ठीक कर डालता है
उसके साथ साथ यह सॉफ्टवेयर “गायब फोल्डर ऑप्शंस” और इसके जैसे कई अन्ये नुकसानों को भी ठीक कर डालता है |
इसकी मदद से आप वाईरस के कारनामों को रोक भी सकते हैं , साथ ही साथ उसे हमेशा के लिए खतम भी कर सकते हैं

 
इसका इस्तिमाल करें, और कुछ फर्क नज़र आये तो मुझे ज़रूर बताएं


डाउनलोड करें

Virus Effect Remover 3.2.1.26

वाइरस का खेल

आज कल वाइरस ने तो खेल मचा के रखा हुआ है , कोई भी कंप्यूटर इंटरनेट पे आया  नहीं कि लग गए उसके पीछे |
फिर तरह -२ के नुकसान पहुंचाता है यह वाइरस
अब नुकसान तो कई पहुँचते हैं जिनमें से कई तो हमें पता भी नहीं चलते
और जो हमें पता चलते हैं, उन्हें हम नज़रंदाज़ कर डालते हैं |

उन कई नुकसानों में से एक है आपके टास्क मैनेजर का डिसेबल हो जाना



उसी का उपाए बता रहा हू

बस नीचे दिए गए दो ज़रियों में से कोई एक अपना लीजियेगा

डाउनलोड करें -:

EnableTM.reg

Remove Restrictions Tool

राहुल सिंह राठोड की एक नयी सेवा

मुझे यह बताते हुए बेहत ख़ुशी हो रही है की मेरे प्रिये मित्र राहुल सिंह राठोड़ जिनकी हिंदी ब्लॉग जगत में काफी अछि छवि है उन्होंने दूसरों की मदद करने के लिए एक नए सवाल जवाब हब तो तैयार किया है , जिससे हम दूसरों के सवालों का जवाब देंगे अतेह दूसरों से हम भी बहुत कुछ नया सीखेंगे |
मेरा तो उनके  इस काम में पूरा सहयोग रहेगा हालांकि मैं इस योग्य नहीं हूँ, पर साथ कार्य करने में अलग ही ख़ुशी मिलती है |
आशा है की आप सब भी इसको ज्वाइन करेंगे अतेह हमारा साथ देंगे |
इसके बारे में राहुल जी पहले ही अपने ब्लॉग पर लिख चुके हैं |
ब्लॉग एड्रेस -
हब एड्रेस -    

अपने दस्तावेज़ online सेव करें

अक्सर लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है की वे अपने  ज़रूरी दस्तावेज अपने साथ नहीं रख पाते |
तो अब उन्हें अपने साथ ले कर रखने की कोई आवश्यकता नहीं है |
तो अब लॉगिन करिए http://www.docs.zoho.com/ पे और अपने ज़रूरी दस्तावेजों को online ही सेव रखिये |
और जब चाहें और जहाँ से भी चाहे उनका उपयोग कीजिये |

Linux+ Study Guide

यह बुक Mr. स्य्बेक्स के द्वारा है  जो की Linux+ Advisory Committee के सदस्य हैं |
यह बुक उनके उनके लिए है जो Linux+ के इम्तहान  की तैयारी कर रहे हों

(XKO-001), जो की एक अंतराष्ट्रिये प्रमाणीकरण है CompTIA की तरफ से
डाउनलोड करें
Uploading
Hotfile
Rapidshare