एक ही कम्प्यूटर से लोगिन करें अनेकों YAHOO ID

अज कल तो सभी किसी ना किसी प्रकार से इन्टरनेट से जुड़े रहते हैं | और चेट्टिंग एक बहुत ही कॉमन तरीका है,
इनमें से सबसे पुराना तरीका है YAHOO MESSENGER, तो यदि आप एक ही कम्प्यूटर पे अनेक YAHOO ID का उपयोग करना चाहते हैं तो इसका भी उपाए है |
इसका रास्ता नीचे दिया हुआ है |



स्टार्ट में जाइये
Ø रन
ØREGEDIT लिखिए और एंटर कीजिये
* HKEY_CURRENT_USER में जाइये - Ø SOFTWARE ØYAHOO  Ø PAGER Ø TEST

Ø सीधे हाथ पे RIGHT CLICK  कीजिये और नयी DWORD VALUE का चयन कीजिये | और उसे "PLURAL" नाम दीजिये |
उसे DOUBLE CLICK कीजिये और उसकी VALUE १ कर दीजिये |
अब REGITRY को बंद कीजिये और दोबारा चलिए |

दूसरी YAHOO ID   खोलने के लिए दोबारा शोर्टकट का प्रयोग करें |
धन्येवाद|

1 comments:

Udan Tashtari said...

बढ़िया जानकारी!!

यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

आपका साधुवाद!!

नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल
उड़न तश्तरी

Post a Comment