अब वाईरस से क्या डरना

पहिले तो आप सभी को यह बताना चाहूँगा कि वाईरस कि परिभाषा क्या है

VIRUS - Vital Information Resource Under Seize
यानि एक ऐसा प्रोग्राम जो महत्वपूर्ण सूचना संसाधन को जब्त कर ले
अपने पिछले चिठे में मैंने आपको इसके एक असर के बारे में बताया था
चलिए अब उन नुकसानो से उभरने का तरीका जान लें जिनसे हम वाकिफ ही नहीं होते
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो अपने आप ही वाईरस के द्वारा किये गए नुकसानों को ठीक कर डालता है
उसके साथ साथ यह सॉफ्टवेयर “गायब फोल्डर ऑप्शंस” और इसके जैसे कई अन्ये नुकसानों को भी ठीक कर डालता है |
इसकी मदद से आप वाईरस के कारनामों को रोक भी सकते हैं , साथ ही साथ उसे हमेशा के लिए खतम भी कर सकते हैं

 
इसका इस्तिमाल करें, और कुछ फर्क नज़र आये तो मुझे ज़रूर बताएं


डाउनलोड करें

Virus Effect Remover 3.2.1.26

वाइरस का खेल

आज कल वाइरस ने तो खेल मचा के रखा हुआ है , कोई भी कंप्यूटर इंटरनेट पे आया  नहीं कि लग गए उसके पीछे |
फिर तरह -२ के नुकसान पहुंचाता है यह वाइरस
अब नुकसान तो कई पहुँचते हैं जिनमें से कई तो हमें पता भी नहीं चलते
और जो हमें पता चलते हैं, उन्हें हम नज़रंदाज़ कर डालते हैं |

उन कई नुकसानों में से एक है आपके टास्क मैनेजर का डिसेबल हो जाना



उसी का उपाए बता रहा हू

बस नीचे दिए गए दो ज़रियों में से कोई एक अपना लीजियेगा

डाउनलोड करें -:

EnableTM.reg

Remove Restrictions Tool