एक ही कम्प्यूटर में खोलें अनेकों "Gtalk ID"

अपने डेस्टोप पे एक "Gtalk" का शॉर्टकट बनायें अगर ना हो |

उस शॉर्टकट की "properties" में जाइये |

"target" वाले कौलम में जहाँ पंक्ति ख़तम होती है, वहां जाइये |

वहां एक "space" देकर "-nomutex" लिखिए |

अपने किये परिवर्तन को "save" कीजिये,

और बस आपका काम ख़तम,

अब जितनी चाहे उतनी "Gtalk ID" अपने कम्प्यूटर पे खोलिए |

6 comments:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

आप को तथा आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

अर्कजेश said...

बढिया जानकारी ।

Rahul Rathore said...

bahut badhiya.....lage raho

Udan Tashtari said...

अच्छी जानकारी.

वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल

विवेक रस्तोगी said...

बहुत बढ़िया क्या जानकारी है।

नववर्ष की शुभकामनाएँ

Anonymous said...

कुछ.... समझ में नहीं आया....?

Post a Comment