अपने दस्तावेज़ online सेव करें

अक्सर लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है की वे अपने  ज़रूरी दस्तावेज अपने साथ नहीं रख पाते |
तो अब उन्हें अपने साथ ले कर रखने की कोई आवश्यकता नहीं है |
तो अब लॉगिन करिए http://www.docs.zoho.com/ पे और अपने ज़रूरी दस्तावेजों को online ही सेव रखिये |
और जब चाहें और जहाँ से भी चाहे उनका उपयोग कीजिये |

2 comments:

दीपक शर्मा said...

दोस्‍त, सोचा तो सटीक दिशा में है आपने, किन्‍तु शायद इससे बेहतर कई टूल्‍स बाजार में (मेरा मतलब है नेट पर) उपलब्‍ध हैं, वह भी बिल्‍कुल मुफ्त में। जिस सेवा के बारे में आप बात कर रहे हैं, वह Paid Service है। पर कुछ काम के टूल्‍स फ्री में भी उपलब्‍ध हैं, जैसे कि गूगल डॉक्‍स, माइक्रोसॉफ्ट वर्कस्‍पेस लाइव इत्‍यादि। इसके अलावा भी कई टूल्‍स हैं जैसे कि विंडोज स्‍काई ड्राइव, जिड्डू डॉट कॉम इत्‍यादि।

Rahul Rathore said...

हाँ वैसे जोहो डॉक्स भी कुछ हद तक फ्री सेवा देता है |
पर उसकी सीमाएं है | गूगल डॉक्स सही है |

Post a Comment