Install Windows Through Bootable Pendrive


एक बहुत परेशानी का विषय बन जाता है जब आपका सीडी रौम ख़राब हो जाये, और तभी आपको अपने कम्प्यूटर में दोबारा से विन्डोज़  जलने की आवश्यकता हो | खासकर लैपटॉप इस्तमाल करने वालों के लिए तो यह एक गंभीर समस्या है |
इसी गंभीर समस्या का समाधान आपके साथ साँझा कर रहा हु |
अब विन्डोज़  डालिए अपनी PENDRIVE  से |
डाउनलोड कीजिये यह सोफ्टवेयर
WINTOFLASH

जिस दूसरे कम्प्यूटर पर आप यह कार्य कर रहे हैं , उसकी सीडी रोम में XP ya Vista jo bhi anye OS डालना है, उसकी सीडी या डीवीडी डालिए और उसका रास्ता निर्धारित कीजिये |
साथ ही में अपनी PENDRIVE का रास्ता भी निर्धारित करें, और बस स्टार्ट पे क्लिक कर दें, और कार्य को सम्पूर्ण करने दें |

कार्य सम्पूर्ण होने के बाद अपने BIOS setting में जा के USB को पहला बूटिंग डिवाईस सेट करें |
और बस  आपका कार्य समाप्त |
नोट  - OS के मुताबिक Pendrive की साइज़ का ध्यान रखें |
4 GB की PENDRIVE का इस्तमाल अच्छा रहेगा |

5 comments:

Rahul Rathore said...

बहुत ही उपयोगी पोस्ट साथ ही आपके ब्लॉग की थीम भी काफी आकर्षक लग रही है |

एक सलाह है हिंदी पोस्ट में अगर "शीर्षक(title)" हिंदी में ही रहे तो बढ़िया रहेगा | और कुछ "वर्तनी(spelling)" पर ध्यान दीजिए |

इसके लिए मैं एक साईट बता रहा हूँ जहाँ आप पोस्ट पब्लिश करने से पहले अपनी वर्तनी (हिंदी) को जांच सकते हो | हाँ वहां भाषा के विकल्प में "हिंदी" चुनना मत भूलना |
http://orangoo.com/spellcheck/

अगर आप फायरफोक्स यूज करते हैं तो एक प्लग-इन बता रहा हूँ
http://www.esnips.com/doc/b5589890-42aa-45fe-99f9-f04ebd71ae4d/hi-IN-dictionary

और हिंदी से जुड़े और सोफ्टवेयर या टूल के बारे में जानकारी चाहिए तो विकिपीडिया में यहाँ पर जाईये
http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%9F_%E0%A4%AA%E0%A4%B0_%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%80_%E0%A4%95%E0%A5%87_%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%A8#Hindi_Spell-checkers

Rahul Rathore said...

ब्लॉगवाणी, चिट्ठाजगत जैसी (कई गुना बेहतर) एक नयी साईट ...जल्द अपने ब्लॉग को जोडॉ
http://hi.indli.com

Gulsco Digital Marketing said...

isko kahan se downlode kren ? downlode to nhi ho rha he.dusra ye ki window xp ke liye c.d kahan se downlode kar sakte he ?

SANDEEP PANWAR said...

बेहतरीन प्रस्तुति। बहुत विस्‍तार से समझाया है आपने।

Anonymous said...

fudu

Post a Comment