वैसे तो अज कल सभी अपने पासवर्ड इत्यादि याद रख लेते हैं, पर कभी-२ खेल-२ में कोई और भी आपका पासवर्ड बदल देता है, जिसका परिणाम आपको भुगतना पड़ता है
ये कार्य कुछ दुसरे सॉफ्टवेयर के ज़रिये हो सकते हैं
हो सकता है की कुछ लोग इसके बारे में जानते हों
पर लिखना मेरा फ़र्ज़ है
डाउनलोड कीजिये "ERD COMMANDER" इन्टरनेट से, और एक बूटेबल डिस्क में उसे कन्वर्ट करें,
http://www.youtube.com/watch?v=BUnbwsyzupk
अधिक जानकारी के लिए उपाद दिए गए लिंक पे क्लिक करें |
अभी ब्लॉगजगत में नया हु, इसीलिए डाउनलोड करने की सुविधा नहीं दे पा रहा हु, पर जल्द ही उपलब्ध करओंगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
8 comments:
क्या बात है....
bhai full kaam kar rahe ho
एक बहुत बढिया का काम है भई वाह
बढिया काम किया है भई वाह
बहुत बढ़िया जानकारी।आभार।
भाई सच में यह बेहद काम की और बेहतरीन युटिलिटी है, जो मैंने भी कुछ दिनों पहले प्रयोग की है। वस्तुत: यह केवल पासवर्ड रिकवरी प्रोग्राम नहीं बल्कि सम्पूर्ण विंडोज रीकवरी सीडी है जो हर यूजर के काम की है।
बहुत बढ़िया इन्तजाम!!
सभी को धन्येवाद
Post a Comment