USB Lock AutoProtect 2.5.0 Free Download (Full version)
डाउनलोड करें
Easy Recovery Professional free Download
साथ ही साथ आप इससे अपनी हार्ड डिस्क पर दैग्नोस्टिक टूल्स भी चला सकते हैं |
DOWNLOAD
अपनी पोस्ट्स को इ-मेल के ज़रिये शेड्यूल कीजिये
अपने कम्प्यूटर पे होने वाले कार्यों को रिकॉर्ड करें
अपनी फाइल्स को सुरक्षित रखिये
सभी परेशान होते होंगे, की आपकी वेह फाइलें जो आप दूसरों से बचा के रखना चाहते हैं,
उनको कोई दूसरा भी बड़ी आसानी से ढून्ढ लेता है |
भले ही आपने उन्हें छुपा क्यों ना रखा हो |
इसका एक बेहतर इलाज है |
जी हाँ डाउनलोड कीजिये Lock_Folder_XP_3.7.7
डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है |
http://rapidshare.com/files/322048205/Lock_Folder_XP_3.7.7.rar
Call Divert करें बिना दुसरे न. के
"ntldr is Missing" ---- इस एरर संदेस को ख़तम करें
नीचे लिखा संदेस आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर लिखा आता है |
अब इस से आगे जाने में आप असमर्थ होते हैं |
इस से उभरने का तरीका --------
=======================================
सबसे पहले अपनी CD Drive में Xp की bootable CD डालिए |
और उस से बूट कराएँ |
जब सेटअप फाईल्स लोड हो जाएँ , तो "R" दबाएँ |
जादातर हमारी windows location "1" ही होती है |
वहां पे एक लिखिए और एन्टर दबाइए |
फिर आप अपने कम्प्यूटर में दिया गया पासवर्ड डालिए |
========================================
मान लीजिये की आपकी "E" Drive आपकी CD Drive है |
तो अब आप अपनी CD में से "ntldr" और "ntdetect.com" फाईल कॉपी करें |
======================================
कैसे करें | --------------------------
=====
copy e:\i386\ntldr c:\
copy e:\i386\ntdetect.com c:\
======================
अपने कम्प्यूटर पे एक-एक करके ऊपर लिखी कमांड्स दीजिये |
अब अपना कम्प्यूटर रीस्टार्ट लीजिये |
आपका कार्य ख़तम |
एक ही कम्प्यूटर में खोलें अनेकों "Gtalk ID"
उस शॉर्टकट की "properties" में जाइये |
"target" वाले कौलम में जहाँ पंक्ति ख़तम होती है, वहां जाइये |
वहां एक "space" देकर "-nomutex" लिखिए |
अपने किये परिवर्तन को "save" कीजिये,
और बस आपका काम ख़तम,
अब जितनी चाहे उतनी "Gtalk ID" अपने कम्प्यूटर पे खोलिए |